देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में हुए तिहरे मर्डर केस का एसएसपी अजय सिंह ने खुलासा किया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी ने प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए उसका और उसके दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था। 25 जून को पटेलनगर के बड़ोवाला क्षेत्र में एक सूखे नाले में पुलिस को दो बच्चों के शव मिले थे। उसके अगले दिन ठीक इसी जगह एक महिला की लाश बरामद की गई थी। गुरुवार को बडोवाला में बच्ची समेत मिले तीन शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला के प्रेमी ने ही हत्या कर तीनों के शव फैक्टरी के पीछे कूड़े के ढेर में छिपाए थे। पुलिस के अनुसार नहटौर, बिजनौर निवासी फैक्ट्री कर्मचारी हसीन से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्याकांड की बात कबूल कर ली। हसीन बडोवाला में एक फैक्ट्री में काम करता है और मृतका रेशमा से पिछले 2 सालों से उसका प्रेम प्रसंग था। रेशमा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। उससे छुटकारा पाने के लिए उसने तानाबुना बुना।
उसने बताया कि 23 जून की शाम मृतका अपनी 15 वर्षीय बेटी आयत और 8 महीने की आयशा के साथ आईएसबीटी देहरादून पहुंची। देहरादून में हसीन अपनी योजनानुसार दोनों बच्चों और महिला को लेकर सीधे टीम्बर ली फैक्ट्री में गया। रात में तीनों को सुलाने के बाद हसीन ने सबसे पहले रेश्मा का गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद दोनों बच्चों का मुंह और नाक दबाकर उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने शवो को फैक्ट्री के पीछे सूखे नाले में फेंक दिया और उन्हें कूड़े के ढेर के नीचे दबा दिया। हत्याकांड के त्वरित खुलासे पर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है। वहीं पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने 25 हजार रूपए के नकद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।