रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। नैनीताल जिले के दूरस्थ वन खत्तों में कोविड टीकाकरण किये जाने और स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के संयोजक बहादुर सिंह जंगी ने जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी नैनीताल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
जंगी ने बताया कि किसान महासभा की पहल पर कुछ खत्तों में टीकाकरण हुआ है लेकिन अभी भी हजारों लोग टीकाकरण से वंचित हैं।
इसी तरह स्वच्छता अभियान के तहत पूरे जिले में जरूरतमंद गरीब लोगों के लिए शौचालय निर्माण किया गया लेकिन खत्तावासियों को इसका भी लाभ नहीं मिला है।
वही जिलाधिकारी नैनीताल ने सभी बिंदुओं पर बातचीत के बाद आश्वासन दिया कि कोविड टीकाकरण पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सभी खत्तों में यथा शीघ्र टीकाकरण किया जायेगा।
साथ ही वन खत्तों में शौचालय निर्माण के मामले को भी वो प्राथमिकता से देखेंगे।
ज्ञापन देने में बहादुर सिंह जंगी के साथ भाकपा (माले) जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय भी शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें