संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। हम आयदिन दहेज उत्पीड़न के मामले सुनते ही रहते हैं, शायद ही कोई ऐसा दिन गुज़रा होगा की हमें किसी देश के किसी भी जगह में दहेज उत्पीड़न के चलते महिलाओं की मौत हो जाना जैसे कोई आम बात हो गई हो। वही एक दहेज़ उत्पीड़न का ताज़ा-ताज़ा मामला अभी सामने आया है, जिसमें महिला के पति समेत सुसरारियो ने महिला द्वारा अपनी शादी में लाए गए दहेज़ से संतुष्ट ना होकर महिला के आयदिन गालीगलौज व मारपीट करते रहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 27 गांधी नगर हल्द्वानी हाल निवासी परवीन कौर उर्फ पिंकी पत्नी दविन्दर सिंह उर्फ मन्त्री पुत्री सतपाल सिह के द्वारा एक तहरीर थाना बनभूलपुरा पुलिस को सौपी।
तहरीर में उन्होंने कहा कि महिला हेल्पलान की काउंसर्किंग की रिपोर्ट के बावत खुद का विवाह दिनांक 27.02.2019 को हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार झिलमिल कॉलौनी, समुदाय भवन, विवेक विहार, दिल्ली 95 में सम्पन्न हुआ था। उन्होंने बताया कि विवाह के समय महिला के पिता के द्वारा अपनी सामर्थ्य के अनुसार गृहस्थी का सामान मोटरसाईकिल, वॉशिंग मशीन, एल०सी०डी०, सोफा सेट, पलंग, अलमारी, फ्रीज, बड़ा बक्सा, मेज, 10 तोले सोने के जेवरात, हार, कान की झुमकियाँ, पति की अंगूठी, पति के बड़े भाई धरम सिंह को सोने के अंगूठी, चांदी की पायल तथा तकरीबन 3 लाख रूपये के मर्दाने व जनाने कपड़े, बर्तन आदि सामान दिया गया था।
साथ ही महिला के द्वारा बताया गया कि विवाह के बाद महिला के पति, उसकी माँ सतनाम कौर, दादी कृपाल कोर, बुआ कमला कौर, तईया सास जिसका नाम महिला को ज्ञात नहीं हैं तथा जेठ बन्दी उर्फ धरम सिह का व्यवहार महिला के प्रति काफी क्रूरतापूर्ण व जालीमाना रहा हैं। महिला ने कहा कि उसके का पति तथा उसके परिजनो के द्वारा महिला का शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न किया गया तथा उसके पति एवं उनके परिजन विवाह में दिये गये सामान से संतुष्ट नही थे तथा प्रार्थिनी के पति तथा उपरोक्त परिजनों के द्वारा प्रार्थिनी से एप्पल का स्मार्ट मोबाइल फोन, बुलट मोटरसाईकिल तथा रूपये 50 हजार रूपये की मांग की जाने लगी।जिसे प्रार्थिनी के द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर उसके साथ प्रार्थिनी के पति तथा उपरोक्त परिजनो के द्वारा मारपीट, गाली-गलौच, उत्पीड़न किया जाने लगा बिषयक दाखिल किया।
इधर प्राप्त तहरीर के आधार पर तथा महिला हैल्पलाईन की काउंसलिंग की रिपोर्ट के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकत किया गया। साथ ही अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी हेतु थाना बनभूलपुरा से टीम गठित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें