रूद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक कॉलोनी के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला के निर्देश पर जिले में अवैध कालोनियों और निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्राधिकरण की टीम ने रूद्रपुर के लालपुर में लगभग 03 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्यवाही की।
डीडीए उपाध्यक्ष रूहेला ने कहा कि अनधिकृत कालोनियों और अवैध निर्माणों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि विधिवत तरीके से मानचित्र स्वीकृत होने के बाद निर्माण करें। कार्यवाही के दौरान प्राधिकरण टीम में अधीक्षण अभियंता, अवर अभियंता एवं अन्य प्राधिकरण कर्मचारी उपस्थित रहें।