देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में फायर ब्रिगेड की सक्रियता से शुक्रवार को एक टैंकर में बीच रास्ते लगी आग को समय से बुझाने से एक बड़ा हादसा टल गया। टैंकर में पेट्रोल भरा हुआ था। दून पुलिस ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से थाना प्रेमनगर को सूचना प्राप्त हुई कि केहरी गांव, लॉ कॉलेज के पास मुख्य हाईवे पर पैट्रोल से भरे एक टैंकर में आग लग गई है। सूचना की संवेदन शीलता के दृष्टिगत, थाना से पुलिस बल तथा फायर स्टेशन देहरादून, सेलाकुई तथा ओएनजीसी से दमकल के वाहन तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम मौके पर पहुँची।
साथ ही, मुख्य हाईवे पर दोनो ओर से रूट डायवर्ट करते हुए घटनास्थल पर वाहनों का आवागमन बंद कराया गया। उन्होंने बताया कि दमकल के वाहनों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टैंकर में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा घटना के कारणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि उक्त टैंकर में 14 हजार लीटर पैट्रोल भरा हुआ था। दमकल कर्मियों द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया गया, अन्यथा बडी अनहोनी घटित हो सकती थी। आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।