देहरादून। वर्तमान में साईबर अपराधी आम जनता की गाढी कमाई हडपने के लिए अपराध के नये-नये तरीके अपना कर धोखाधडी कर रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में ठगों के द्वारा हेलीसेवा के नाम पर फर्जी वेबसाईट तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों में लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है। विगत वर्षों में देखा गया था, कि कई साईबर ठगी की शिकायतें साईबर थाने पर प्राप्त हुई थी, जिसमें विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ चारधाम यात्रा हेलीकाप्टर बुकिंग सेवा के नाम पर ठगी की गयी थी। इस प्रकार की ठगी का मुख्य कारण यह था कि लोगों को चार धाम यात्री की हैली सेवा बुकिंग की आधिकारिक वैब साईट की जानकारी नहीं थी, जिसमें IRCTC द्वारा अपनी वैबसाईट को चारधाम हेलीसेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है। इस वेबसाईट का URL www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से अपनी यात्रा के लिए हेली सेवा बुक करा सकते है, कोई भी भुगतान करने से पहले सम्बन्धित भुगतान के माध्यम की जाँच पडताल स्वंय कर ले।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की, कि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाईट, मोबाईल नम्बर, लिंक आदि की जानकारी एसटीएफ उत्तराखण्ड के ऑफिस देहरादून से साझा करें, या 02 मोबाईल नं 9456591505 एवं 9412080875 पर ऐसे किसी भी जानकारी को स्क्रीनशाँट के साथ जानकारी साझा करें। उन्होंने कहा आए दिन ऐसी धोखाधड़ी वाली वेबसाइटें प्रकाश में आती रहती हैं, इसके लिए उत्तराखंड एसटीएफ को MHA I4C टीम से लगातार सहयोग मिल रहा है। एसटीएफ/साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन लगातार फर्जी वेबसाइट की निगरानी कर रहा है, जिस पर कार्यवाही करते हुए अब-तक कुल 76 फर्जी बेवसाइटों को बन्द कराया जा चुका है। वही एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की हैं कि सीओ साइबर क्राइम के मोबाइल व्हाट्सएप न0 – 9412080875 को अंकित कर सूचित किया जा रहा है, कि यदि किसी व्यक्ति को किसी फर्जी फेसबुक, विज्ञापन से फर्जी वेबसाइट की सूचना प्राप्त होती है, तो पुलिस सीओ साइबर क्राइम (STF) को व्हाटसप के माध्यम से लिंक भेजकर सूचित करें, जिससे तत्काल उस वेबसाइट को बन्द करवाया जा सके तथा वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।