हल्द्वानी। उत्तराखंड सहकारी डेरी लिमिटेड द्वारा संचालित दुग्ध संघ ने आंचल दूध की 30 खाली थैली वापस करने पर आकर्षक इनाम की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार 350 एमएल या उसके उपर की मात्रा की 30 साफ खाली थैली आंचल दूध विक्रेता को वापस कर एक स्क्रैच कार्ड दिया जायेगा, जिसका इनाम ग्राहक को अगले दिन जायेगा।
वहीं दुग्ध संघ ने मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए आंचल की दूध थैलियों पर चुनाव का पर्व देश का गर्व वोट करेगा उत्तराखंड अंकित किया है, जिससे लोगों को अधिक मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके।