हल्द्वानी। टांडा मार्ग पर केंटर वाहन की टक्कर से एक स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने केंटर चालक को हिरासत में ले लिया है। चौकी प्रभारी टीपी नगर दीपक बिष्ट के मुताबिक, मुखानी निवासी ललित सिंह पुत्र प्रताप सिंह मंगलवार शाम को अपनी स्कूटी संख्या यूके 04 एसी 5996 से रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रहा था। टांडा बेरियर के समीप सामने से आ रहे केंटर वाहन ने स्कूटी सवार ललित सिंह को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद पुलिस ने केंटर वाहन को टांडा बेरियर से पकड़ लिया।
इधर पुलिस ने घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्साकों ने ललित सिंह को मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट का कहना है कि फिलहाल केंटर संख्या डीएल 1 एल एएच 4103 के चालक जवाहर सिंह पुत्र सुखराम सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली को टाडा बैरियर के पास पकड़ लिया गया है, तथा आगे की आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।