हल्द्वानी। सरोवर नगरी आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। काठगोदाम-नैनीताल के मध्य निर्मित होने वाली रोप-वे परियोजना पर काम जल्द ही प्रारम्भ होने वाला है। जल्द ही अड़चनों को दूर कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी वंदना ने यह जानकारी देते हुए कहा कि परियोजना को लेकर मामूली अड़चनें हैं। हल्द्वानी में आयोजित संयुक्त बैठक में अधिकारियों को सभी दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत पोलों और उच्च शक्ति की विद्युत लाइन के लिए नैनीताल के उपजिलाधिकारी की अगुवाई में एक सप्ताह के अंदर पिटकुल, यूपीसीएल और निर्माणदायी संस्था समाधान तलाशेगी।
साथ ही निमार्णदायी संस्था को प्रस्तावित सभी रोप-वे स्टेशनों का सर्वे करने के भी निर्देश दिये गये हैं। रोप-वे परियोजना के तहत रानीबाग, भुजियाघाट, नर्सरी व ज्योलिकोट चार रोप-वे स्टेशन तथा काठगोदाम से हनुमानगढी के मध्य कुल 67 टावर स्थापित किये जाने प्रस्तावित हैं। साथ ही काठगोदाम रोपवे स्टेशन पर 500 गाड़ियों की पार्किंग, रेलवे स्टेशन तक आने जाने के लिए 400 मीटर पैदल ब्रिज मार्ग भी निर्मित किया जाएगा।नैनीताल के पास हनुमानगढ़ स्टेशन से नैनीताल तक पहुंचने के लिए ई-बस सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी। रोप-वे को सामान्य शुल्क पर सार्वजनिक परिवहन की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।