देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े रिलायंस ज्वेलर्स में हुई लूट का मास्टरमाइंड दून पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने उसे शनिवार को पटना से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बेऊर जेल से ही पूरी डकैती की घटना की साजिश रची थी तथा घटना में शामिल आरोपियों को घटना से पूर्व वाहन, अस्लहे तथा अन्य सामान उपलब्ध करवाये गए थे। बता दें कि आरोपी शशांक सिंह उर्फ सोनू राजपूत पुत्र धनंजय कुमार निवासी ग्राम सोनापुर थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार को ट्रांजिट रिमांड के लिए पटना न्यायालय में दून पुलिस ने पेश किया, जहां से न्यायालय ने आरोपी की 03 दिवसीय ट्रांजिट रिमांड स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस आरोपी को देहरादून लेकर जा रही है।
आरोपी शशांक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया गया कि उसने व सुबोध सिंह ने साथ मिलकर वर्ष 2016 में बैरकपुर पश्चिम बंगाल में मणिपुरम गोल्ड शॉप में करीब 28 किलो सोने की डकैती व वर्ष 2017 में आसनसोल पश्चिम बंगाल में मुथूट फाइनेंस ब्रांच में करीब 55 किलो सोने की डकैती साथ में मिलकर करी थी। उक्त घटनाओं के बाद वह अलग से जेल से अपना गैंग संचालित किया करता है। बता दें कि मामले की दून पुलिस पूर्व ने ही 10 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी हैं।