हल्द्वानी। सडक़ किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। प्रशासन और नगर निगम की टीम ने सिंधी चौराहे से बरेली रोड की ओर सड़क किनारे हुए अवैध कब्ज़े को हटा दिया। इस दौरान अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त भी किया गया। टीम ने फुटपाथ पर कब्जा जमाए बैठे लोगों का सामान भी जब्त कर लिया। गौरतलब है कि शहर की सड़को के किनारे अतिक्रमण से जहां यातायात अवरूद्ध हो रहा है, जिससे शहर की छवि बिगड़ रही है। दुकानदारों ने सड़को तक अतिक्रमण किया हुआ है। साथ ही ठेले-खोमचों से सड़के गलियों में तब्दील हो चुकी है। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। इसके लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया था। यह अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गई।
इस पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में प्रशासन और नगर निगम की टीम सिंधी चौराहे पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी। इस बीच अस्थायी अतिक्रमण को हटा दिया गया। अतिक्रमण अभियान की भनक लगते ही अतिक्रमणकारियों में हडक़ंप मच गया। कई अतिक्रमणकारियों ने टीम के आने से पहले ही अपना सामान समेट लिया। जबकि कईयों का सामान टीम ने जब्त कर लिया। इसका अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते किसी की एक भी न चली। इस दौरान सिंधी चौराहे से बरेली रोड की ओर मुख्य सड़क के दोनों ओर चिन्हीकरण में आ रहे अतिक्रमण को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया। अतिक्रमण चिन्हीकरण के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य सडक़ के दोनों तरफ अतिक्रमण को चिन्हित किया था। साथ ही अतिक्रमणकारियों को जगह खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है। उन्हें तीन दिन की मोहल्लत दी जा रही है। अगर तीन दिन में कब्जा नहीं हटाया गया तो उसे ढहा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कालाढूंगी चौराहा से कुसुमखेड़ा क अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। चौड़ीकरण अभियान के लिए जिन-जिन चौराहों को चिन्हित किया गया है वहां भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।