हल्द्वानी। खनन रॉयल्टी और गाड़ियों के फिटनेस निजी हाथों में देने के विरोध में हल्द्वानी में खनन कारोबारी पिछले कई महीनों से अलग-अलग तरीकों से धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताने का काम कर रहे हैं, लेकिन खनन करबारियों की मांग पूरी नहीं होने से उनमें लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है और उनका धैर्य जवाब देता जा रहा है।
सोमवार को भारी संख्या में खनन कारोबारियों हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एकत्रित होना शुरू हो गए हैं, जहां खनन कारोबारी अपनी विरोध प्रदर्शन करेंगे। इधर खनन कारोबारी नेता अरशद अय्यूब व पम्मी सेफी के नेतृत्व में चोरगलिया रोड हल्द्वानी में इकट्ठे हो रहे खनन कारोबारियों को पुलिस ने जुलूस की शक्ल में बुध पार्क जाने से रोक लिया। जिसको लेकर पुलिस और खनन कारोबारियों में खासी नोकझोंक देखने को मिली।