हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल ने जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए अपने अधिनिस्थो को नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही जनपद स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को उपनिरीक्षक बलवंत कंबोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरगलिया रोड रेलवे फाटक से गोला पुल की ओर 100 मीटर की दूरी से चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल से स्मैक का परिवहन तथा एक अवैध तमंचे वकारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 22 ग्राम अवैध स्मैक व एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए, जिसपर आरोपियों के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में संबंधित धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मनोज कश्यप पुत्र चेतराम कश्यप निवासी लाल दांट रोड संतोषी माता मंदिर बिटोरिया नंबर 1 पोस्ट हरीपुर नायक थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष और आकाश कुमार पुत्र कन्हैया लाल निवासी लाल दांट रोड निकट संतोषी माता मंदिर बिटोरिया नंबर 1 पोस्ट हरीपुर नायक थाना मुखानी बताया। पुलिस टीम में एसआई अनिल कुमार, एएनटीएफ कांस्टेबल अमनदीप सिंह, सोनू सिंह व थाना बनभूलपुरा कांस्टेबल मुन्ना सिंह शामिल थे।