हल्द्वानी। खनन कारोबारी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को खनन कारोबारियों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय परिसर में अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन किया था, जिसपर बिना अनुमति रैली निकलने और एसडीएम कार्यालय परिसर में अराजकता करने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने खनन कारोबारियों पर कार्यवाही के लिए पत्राचार किया था।
इधर गौला खनन मज़दूर उत्थान समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से मुलाकात की, और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खनन कारोबारियों ने कहा कि सोमवार को हुए प्रदर्शन में अज्ञात लोगों ने उनके आंदोलन को खराब करने के लिए गलत नारे लगाए, जिसका संघर्ष समिति खंडन करती हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी कोई आंदोलन होगा, तो इस प्रकार की पुनरावृत्ति नही होगी।