संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। बनभूलपुरा के इंदिरानगर की समस्याओं को लेकर क्षेत्र की जनता ने पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला से मिली।
इस उनके द्वारा महापौर को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि समूचे इन्द्रानगर वार्ड 32 में बड़ी व छोटी सड़क पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे है, हर तरफ कूड़ा फैला हुआ है। उन्होंने कहा इन्द्रानगर की अनेक गलियों में कूड़ा फैला है तथा क्षेत्र की सड़कों व गलियों में काफी मलवा और कूड़े पड़ा है।
वही शकील अहमद सलमानी ने महापौर को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि इन्द्रानगर बड़ी सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए है, तथा बड़ी सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। जिससे लोगो पैदल चलना में काफी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा टूटी सड़क पर आय दिन कोई न कोई दुर्घटना होती है व इन्द्रानगर में अनेक स्थानों पर नगर निगम ने जो बिजली के खम्बो पर लाईट लगाई थी वह महीनों से बन्द पड़ी है खराब हो चुकी है।
इस मौके पर मदीना मस्जिद के सदर वकील अहमद, असलम, वसीम खान, समीर, सलीम, फिरसात अली, याबार आदि मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें