हल्द्वानी। सड़क हादसे से सबक लेते हुए बनभूलपुरा पुलिस एक्शन में दिखी। पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में वाहन चैकिंग अभियान चलाया और दर्जनों लोगों के चालान किए। इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों को सीज़ भी किया। गौरतलब है कि गत 13 नवंबर की रात्रि को इंदिरानगर क्षेत्र में स्कूटी सवार चालको ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार कर घायल कर दिया था। दुर्घटना में बुजुर्गों की मौत हो गई थी।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि एसएसपी नैनीताल के सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश है। जिसके क्रम में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को चलाए गए अभियान में 82 चालान कर 40000 रूपय का संयोजन शुल्क वसूल किया गया है तथा 12 वाहनो को सीज किए है।
एसओ भाकुनी ने कहा कि वाहन चैकिंग के दौरान कोई भी नाबालिग वाहन चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके अभिभावकों का एमवी एक्ट के तहत 25000रुपये का चालान किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं दे।