हल्द्वानी। उत्तराखंड में नैनीताल पुलिस की ओर से जिले की 95 स्कूल बसों की औचक जांच में अधिकांश में सुरक्षा खामियां पायी गयीं जिनमें से 28 को नोटिस जारी किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार पुलिस अधीक्षक (अपराध/यातायात) डॉ. जगदीश चंद्र की अगुवाई में बुधवार को जिले की 95 स्कूल बसों और वैन की औचक जांच के लिए सघन अभियान चलाया गया, जिसमें सुरक्षा खामियां पाये जाने पर 28 स्कूल बसों के प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया।
इसी प्रकार 33 स्कूल प्रबंधन को खामियों को अतिशीघ्र दूर कराने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त नियम विरुद्ध पाए जाने पर 10 स्कूल बसों का मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नकद चालान एवं दो स्कूल बसों का 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10-10 हजार रुपए के चालान किए गए। साथ ही सभी को भविष्य में पुनरावृत्ति न होने के संबंध में कड़ी हिदायत दी गई। यह भी हिदायत दी गई कि अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।