काशीपुर। उत्तराखंड के कुमाऊं में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में पुलिस को दोहरी कामयाबी हाथ लगी है। नैनीताल पुलिस के बाद ऊधमसिंह नगर जिले में भी पुलिस ने शुक्रवार को एक करोड़ से अधिक मूल्य की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि बरामद स्मैक की कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी जा रही है। स्मैक बरामदगी के लिहाज से ऊधम सिंह नगर पुलिस की प्रदेश में इसे दूसरी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीएस मंजूनाथ ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काशीपुर कोतवाली पुलिस की ओर से आज ढेला पुल के पास सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध परिस्थिति में सुल्तान खान काे रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से 1.042 किलो स्मैक बरामद हुई। सुल्तान निवासी वार्ड नंबर 08, दिल्ली वालों के पास, थाना साबिक बांसफोड़ान, काशीपुर, हाल निवासी काली बस्ती अल्ली खां, बांसफोड़ान, काशीपुर का रहने वाला है।
बरामद स्मैक की कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी गयी है। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि वह बिजली मिस्त्री का काम करता है और अधिक पैसे कमाने के लालच में स्मैक तस्करी के धंधे में लग गया।
वह काशीपुर की रेशमा नामक महिला के लिये काम करता है। बदले में रेशमा उसे अच्छा पैसा देती है। वह रेशमा के लिये बरेली से स्मैक की तस्करी करता है। बरामद स्मैक को रेशमा ने अनस के माध्यम से फतेहगंज बरेली से मंगाई है। रेशमा के कहने पर ही वह इसे काशीपुर और कुंडा क्षेत्र में ड्रग तस्करों को देने जा रहा था। आरोपी पुलिस को उन लोगों के नाम बताने में असमर्थ रहा। पुलिस टीम अब रेशमा और उसकी सहयोगी शमीमजहां की तलाश में जुट गयी है। आरोपी के खिलाफ काशीपुर में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय कि कल देर रात नैनीताल पुलिस ने भी उप्र पुलिस के एक सिपाही को दो लोगों के साथ 1.075 किलो स्मैक के साथ लालकुआं में गिरफ्तार किया है। कुमाऊं में स्मैक तस्करी के मामले में पुलिस को यह दोहरी बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस उपमहानिरीक्षक योगम्बर सिंह रावत ने इस कामयाबी के लिये काशीपुर पुलिस टीम को 5000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस को आरोपी महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है।