हल्द्वानी। टैंट व्यवसाय में आ रही समस्याओं को लेकर व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को आरटीओ (ई) के मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौपते हुए व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही चेतावनी दी, की यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो मजबूर व्यापार से संबंधित वाहनों को सिलेंडर कर दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी आरटीओ प्रशासन की होगी।
व्यापारी नेता हर्षवर्धन पांडे का कहना है कि टैंट व्यवसाय में आ रही समस्याओं को लेकर आरटीओ को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसपर आरटीओ द्वारा आश्वस्त किया गया है कि व्यापारी भाइयों की हर संभव मदद की जाएगी। इधर आरटीओ (ई) नंद किशोर का कहना है कि टैंट व्यापारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जो छूट हो सकती हैं वह छूट टैंट व्यापारियों को दी जाएगी।






