रूद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर में पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीएस मंजूनाथ ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी कथित पत्रकारिता के नाम पर लोगों को फर्जी नोटिस जारी कर ठगी करते थे। आरोपी बेहद शातिर किस्म के हैं। उन्होंने बताया कि रूद्रपुर कोतवाली को शिकायत मिली थी कि डीडीए के नाम पर फर्जी नोटिस जारी कर लोगों से ठगी की जा रही है। पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कुछ टीमों का गठन किया।
टीम ने दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में सलीम खान निवासी गांधी कालोनी, रूद्रपुर और वरूण बांध निवासी शेखपुरी, थाना जानी, मेरठ उप्र हाल निवासी भूतबंगला, रूद्रपुर शामिल है। आरोपियों की ओर से गांधी कालोनी स्थित अकबर टूल्स नामक कंपनी को डीडीए का फर्जी नोटिस जारी किया गया था। एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर किस्म के है और दोनों के खिलाफ आपराधिक वाद दायर हैं। आरोपियों के पास से कुछ कूटरचित नोटिस, डीडीए की मोहरें और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 1500 रुपये की राशि पुरस्कारस्वरूप देने की घोषणा की है।






