हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी खेड़ा मनोज कुमार बीती रात अपने अधिनिस्थो के साथ गोला पुल तिराहे के पास चैकिंग अभियान चला रहे थे। इसी बीच दो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस दोनों युवकों का पीछाकर थोड़ी दूर पर दबोच लिया। पुलिस ने दोनों युवकों से भागने की वजह पूछी, तो वह कहने लगे कि उनके पास हेलमेट ना होने के चलते वह भाग रहे थे।
तलाशी लेने पर पुलिस ने वाहन चालक शावेज उर्फ समीर उम्र 25 वर्ष पुत्र असमल निवासी कसाई मोहल्ला दरऊ थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर के क़ब्ज़े से 101.50 ग्राम अवैध स्मैक व एक 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया गया और परिचालक सलीम उम्र 22 वर्ष पुत्र दुल्हाजान निवासी कसाई मोहल्ला दरउ थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर के क़ब्ज़े से 13.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह यह स्मैक दरऊ के रहने वाले फरमूद से खरीदकर लाते हैं और बनभूलपुरा सहित हल्द्वानी में ऊंचे दामों में बेच देते हैं। पुलिस ने बरामदी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।