हल्द्वानी। मां नन्दा-सुनंदा इंटरनेशनल सेवा ट्रस्ट ने हल्द्वानी में नंदा- सुनंदा महोत्सव की तैयारियों को लेकर नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता में 20 सितंबर से प्रारंभ होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की गयी। 20 सितम्बर से 27 सितंबर तक पूजा और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि कटघरिया स्थित लाखन निगलटिया के कटघरिया आवास में देवी की प्रतिमा बनाये जाने वाले कदली वृक्षों के पूजन के साथ होगा।
साथ ही कदली वृक्ष को लेकर कलश यात्रा, आवास विकास कॉलोनी में स्थित देवी पूजन स्थल विवेकानंद विद्यालय पहुंचेगी। साथ ही मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ देवी पताका यात्रा, मां नंदा सुनंदा सद्भावना दौड़, मां नंदा चालीस का पाठ, पंच आरती, रंगारंग संस्कृतिक संध्या, मा नंदा सुनंदा का पूजन, यज्ञ, दुर्गा सप्तशती का नोवहां पाठ, खेलकूद प्रतियोगिता और 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिये जलेबी दौड़, चम्मच दौड़ का आयोजन होगा। इस दौरान चेयरमैन समीर आर्या, सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र अधिकारी, लाखन निगलटिया व संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।