हल्द्वानी। युवा कांग्रेस हल्द्वानी ने भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूर्ण होने पर तिकोनिया चैराहे पर मोहब्बत की दुकान लगा कर मोहब्बत का शरबत वितरण किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में लोगों के बीच भाईचारे का संदेश दिया जिसको लेकर मोहब्बत की दुकान लगाकर शरबत बांटा। उनकी यात्रा के कारण ही देश में दो राज्यों में कांग्रेस को चुनावों में सफलता मिली और 2024 में नफरत हारेगी और मोहब्बत जीतेगी।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष एड.गोविंद सिंह बिष्ट, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्षित भट्ट, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस गुरुप्रीत सिंह प्रिंस, विनोद कुमार, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी, राजू रावत, प्रदीप नेगी, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांशा आर्य व राधा आर्य, कोमल बिष्ट, सुहेल, नदीम सैफी, हाजी नाजिम, मयंक गोस्वामी, रितिक आर्य, सुमित कुमार, हर्षित कांडपाल आदि मौजूद थे।






