हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/भीमताल/नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नवाचारी पहल पर जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही स्वरोजगार परक योजनाओं से युवा बेरोजगार को जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आवेदकों व विभिन्न विभागों एंव विभिन्न बैंको का एक संयुक्त कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये गये है, तांकि जनपद के सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों एंव मैदानी क्षेत्रो के युवा बेरोजगार को स्वतः रोजगार से जोड़कर रोजगार सृजन कराते हुए पलायन को रोका जा सके।
नोडल अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी द्वारा संयुक्त कैम्प हेतु तिथिवार रोस्टर माह सितम्बर हेतु निर्धारित किया गया है निर्धारित रोस्टर के अनुसार 04 सितम्बर (शनिवार) को लगया जायेगा।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि जनपद के भीमताल, नैनीताल, धारी, ओखलकाण्डा, बेतालघाट तथा रामगढ़ क्षेत्रों में निवास कर रहें ऐसे बेरोजगार नवयुवक, नवयुवतियॉ, जो उद्योग सेवा एंव व्यवसाय के किसी भी क्षेत्र में अपना उद्यम स्थापित करना चाहते है, इन वाछिंत दस्तावेजों, यथा- आधार कार्ड, फोटो, राशन कार्ड, स्थाई निवास, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम प्रधान का जनसंख्या प्रमाण-पत्र, शैक्षिक प्रमाण-पत्र (जन्म तिथि हेतु) जाति प्रमाण-पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ विकास खण्ड कार्यालय भीमताल के सभागार में 04 सितम्बर (शनिवार) को प्रातः 10 बजे स्वंय उपस्थित होकर, इस एकल पटल-संयुक्त कैम्प का लाभ उठा सकते है।
मुख्य विकास अधिकारी तिवारी ने गोद लिए अति कुपोषित बच्चे की स्वास्थ्य जांच व अभिभावक की काउंसलिंग
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/भीमताल/नैनीताल। शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी द्वारा गोद लिए अति कुपोषित बच्चे तनुज आर्या का आंगनवाड़ी केंद्र थपलिया मेहरा गांव में स्वास्थ्य जांच व अभिभावक की काउंसलिंग की गई।
तनुज का वजन सामान्य बच्चे के वजन से कम होने के कारणों पर ध्यान देते हुए बच्चे के कैलोरी चार्ट का आंकलन किया गया।
बच्चे द्वारा वर्तमान में प्रतिदिन ग्रहण किये जाने वाले भोजन के पोषक तत्वों की गणना कर अनिवार्य आवश्यक पोषक तत्वों के अनुपात में डाइट चार्ट बना कर पोषक खाद्य का पोषण किट उपलब्ध कराया गया तथा प्रतिदिन सही मात्रा में खाद्य सामग्री का उपभोग करने हेतु डाइट चार्ट बनाकर दिया गया।
तनुज की माता को साफ सफाई,पौष्टिक भोजन का महत्व समझाते हुए तनुज के स्वास्थ्य व प्रति माह वजन में बढ़ोतरी पर ध्यान देने के लिए कहा गया।
श्री तिवारी ने सम्बंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर को साप्ताहिक मोनिटरिंग के निर्देश दिए। केंद्र में उपस्थित महिलाओं को पोषण एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना विषय पर जागरूक किया गया। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण किट वितरित किये गए। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को किट वितरण किये गये। माताओं को बच्चो के पोषण पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गयी।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, बाल विकास परियोजना अधिकारी रेनू यादव ,सुपरवाइजर विनीता सक्सेना, आंगनवाडी कार्यकत्री मीना बहुगुणा,गंगा ,सरोज,भगवती,रेखा आदि उपस्थित थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें