हल्द्वानी। देह व्यापार के विरुद्ध नैनीताल पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में बीती रात टीम ने हल्द्वानी के एक होटल में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नितिन लोहनी के निर्देश पर प्रभारी उपनिरीक्षक दीपा जोशी ने अधिनिस्थो के साथ रामपुर रोड स्थित गायत्री होटल में छापेमारी कर वहां चल रहे देह व्यापार के कार्यों पर रोक लगाई।
बताया जा रहा है कि देह व्यापार में लिप्त एक महिला सहित दो युवको को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने दो होटल संचालको को भी हिरासत में लिया है। इधर पुलिस मौके से फरार होटल स्वामी की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस ने हल्द्वानी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, तथा देह व्यापार में प्रयुक्त होटल को सीज कर लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्यवाही की जा रही है।






