देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा (विस) का सत्र आगामी पांच सितम्बर यानी मंगलवार को देहरादून में आहूत किया जाएगा। इस सम्बन्ध में विधानमंडल दल के नेताओं की बैठक चार तारीख यानी सोमवार को बुलाई गई है। विस के प्रभारी सचिव शहन्शाह मुहम्मद दिलबर दानिश ने शुक्रवार विधान मंडल दल के नेताओं को पत्र जारी किए।

जिसके अनुसार, दिनांक पांच सितम्बर से प्रारम्भ हो रहे विधान सभा सत्र से सम्बन्धित कतिपय बिन्दुओं पर परामर्श हेतु अध्यक्ष की अध्यक्षता में विधान मण्डल दल के नेताओं की बैठक सोमवार को अपराह्न 04:30 बजे विधान सभा भवन स्थित अध्यक्ष के सभा कक्ष संख्या- 321 में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधित नेताओं से उपरोक्त बैठक में यथासमय, यथास्थान पधारने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि पांच से आठ सितम्बर तक चलने वाले इस सत्र में राज्य का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा।






