देहरादून। एसटीएफ उत्तराखंड ने रूड़की मेें नकली दवा बनाने वाली कंपनी पर छापामार कर वहां से लाखों रूपये की विभिन्न कंपनियों की दवाइयां बरामद की हैं। इनमें नकली एंटीबायोटिक दवाइयां, कच्चा माल और मशीनें बरामद हुई हैं। एसटीएफ ने रूड़की के मतलबपुर क्षेत्र से नकली दवाई बनाने की कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए लगभग 25 लाख रूपये की नकली एंटीबायोटिक, कच्चा माल और मशीन बरामद हुई हैं। इस मामले में एसटीएफ ने एक आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार एएनएफ टीम को हरिद्वार जिले में नकली दवाएं बनाने की सूचना मिली थी।
जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मतलबपुर क्षेत्र में एक फैक्ट्री मेें छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने वहां से नकली दवाएं बनाने वाली मशीनें, नकली रेपर और कच्चा माल बरामद किया है। इस दौरान आरोपी अमित धीमान निवासी मतलबपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के अनुसार वह दवाइयों को कोरियर के माध्यम से विभिन्न स्थानों में भेजते थे। एसटीएफ द्वारा अन्य
व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है। आरोपी को अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। एसटीएफ ने 18 लाख की पैक्ड दवाइयां, 5 लाख की खुली दवाइयां, 5 मशीन, 20 कट्टे कच्चा माल और 5 बंडल प्रिंटेड दवाइयों के रैपर बरामद किये गये हैं।







