हल्द्वानी। कांग्रेस नेता ललित जोशी ने विकास प्राधिकरण पर रेरा के आड़ में छोटी जोत के किसानों के उत्पीड़न का आरोप जड़ा है। नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से रूबरू होते हुए ललित जोशी व किसान संघर्ष समिति के नेताओं ने लोगों की खतौनी दिखाते हुए आरोप लगाया कि इसके पीछे किसी बड़े बिल्डर को लाने की साजिश रची जा रही है। कांग्रेस नेता ललित जोशी का कहना था कि वह रेरा के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन रेरा के नियमों की आड़ में छोटी जोत के किसानों को ही टारगेट पर रखा जा रहा है। उन्होंने प्राधिकरण को रेरा के नियमों को वर्गीकृत करने की मांग की, जिससे विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों वाले हल्द्वानी शहर में बेहतर विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि छोटी जोत के किसान आर्थिक संकट के समय अपनी जमीन बेचकर अपनी मुसीबत को दूर करता है। ऐसे में रेरा के प्रावधान दिखाकर किसानों को उनकी जमीन बेचने के हक से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में 19 अगस्त को किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली का भी आयोजन किया जा रहा है। विकास प्राधिकरण पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 2017 से रेरा एक्ट लागू है, लेकिन आज तक क्यों नहीं करवाई हुई्? यदि कोई किसान गलत है, तो उसमें संबंधित अधिकारियों की भी भूमिका तय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल किसानों को टारगेट करना और उनका उत्पीड़न अनुचित है। जोशी ने मांग की कि शहर के समग्र विकास के लिए रेरा का स्वागत है लेकिन रेरा एक्ट के वर्गीकरण में बदलाव किया जाना चाहिए।







