- गौला नदी में चैनललाइज कार्य करने के निर्देश
हल्द्वानी। भारी बारिश के चलते गौला नदी उफान पर है, जिसका असर हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर देखने को मिला। ट्रैक के पास की जमीन धसने के चलते ट्रैक नंबर 3 से रेलवे का संचालन पूर्ण रूप से बंद है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ रेलवे ट्रैक का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल को गौला नदी में चैनललाइज कार्य कर जलस्तर को बीच में करने को कहा, जिससे अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम को भी नुकसान ना हो।

उन्होंने पुल के 500 मीटर केे छोर में खनन की अनुमति ना होने से यहां पर मेटेरियल आने से भूकटाव की समस्या बनी रहती है। उन्होंने राजस्व, लोनिवि एवं रेलवे को चैनलाइज कार्य के लिए स्टीमेट बनाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अधीक्षण अभियंता सिंचाई आरबी सिंह, सपा प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्विकी और लोनिवि के अधिकारी मौजूद थे।







