हल्द्वानी। शहर में मंगलवार को हुई भारी बारिश के चलते अधिकतर नाले उफान पर रहे। नालों के उफान पर होने के कारण आस-पास में रह रहे लोगो के घरों में मलवा जमा हो गया। महापौर जोगेंद्र रौतेला और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय सहित निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी बुधवार को ग्राउंड ज़ीरो पर रहे। महापौर और नगर आयुक्त ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर मलवा एवं कूड़ा निस्तारण कार्यों को परखा। ढ़मुवाढूंगा क्षेत्र में बहने वाले रकसिया नाले का रुख एक व्यक्ति द्वारा आबादी क्षेत्र कर अवैध रूप से कार्य किया जा रहा था, जिसपर निगम टीम ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन जप्त कर पुलिस के सुपुर्द की।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि बारिश से जगह-जगह आए मलवे और कूड़े को निस्तारित करने का कार्य युद्ध स्तर पर निगम कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रकसिया नाले का रुख आबादी क्षेत्र की ओर कर एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से कार्य किया जा रहा था, तथा पूर्व में नाले के अंदर एक दीवार का निर्माण कराया गया था, जिससे कि तीन मकान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि निगम टीम द्वारा दीवार तोड़ने व नाले की दिशा सही करने का कार्य किया जा रहा है। इधर डीएम नैनीताल के निर्देश पर दिनांक 10.08.2023 से सिंचाई विभाग द्वारा रकसिया और कलसिया नाले में पोकलैंड के माध्यम से दोनों नालों को सही दिशा में मोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।







