देहरादून। उत्तराखंड के जनपद टिहरी और देहरादून में दो अलग-अलग घटनाओं में अतिवृष्टि के कारण नदियों, झील और नालों में बढ़े पानी के प्रवाह में बहे युवक और एक महिला के शव बुधवार को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने बरामद कर लिए। एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि मंगलवार को टिहरी जिले में थाना लम्बगांव क्षेत्र में विगत रात्रि से कंगसाली गांव की एक महिला लापता हो गई। उसकी चप्पल व फोन झील के किनारे मिलने से उक्त महिला के झील में डूबने की आशंका व्यक्त करते हुए संबंधित थाने से एसडीआरएफ टीम मांगी गई थी।
इस पर, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के डीप डाइविंग डाइवर आरक्षी प्रदीप नेगी द्वारा 35 से 40 फ़ीट की गहराई में डाइविंग करते हुए उक्त महिला के शव को ढूंढ निकाला व बाहर निकालकर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक महिला विजयलक्ष्मी (38) पत्नी स्व0 दिनेश चौहान, निवासी- ग्राम कंगसाली, पट्टा- रैका, थाना- लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल की रहने वाली थी।
प्रवक्ता नेगी ने बताया कि इसी तरह मंगलवार को ही देहरादून जिले के रायपुर क्षेत्र से बहे युवक के शव को भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त युवक रोहित गोयल (32) पुत्र सुंदर लाल, निवासी- रायपुर, देहरादून उस वक्त शान्ति विहार नाले में वह गया था, जब उसका पैर भारी बारिश के बीच नाले में पानी बढ़ जाने के बावजूद उसे पार कर रहा था। कल रात हो जाने पर रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया था। आज सुबह फिर रेस्क्यू शुरू होने पर उसका शव बरामद हुआ।






