नैनीताल। सपा प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने मेट्रोपोल होटल में रह रहे लोगों को वहां से हटाये जाने का विरोध करते हुए आयुक्त दीपक रावत को पत्र सौंपा है। उन्होंने प्रभावितों के साथ मानवता से पेश आने और उन्हें अन्यत्र बसाये जाने से पूर्व उनके पुर्नवास की मांग की है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में प्रशासन द्वारा इन्हें बेदखल करने की कार्रवाई की जा रही है, जो गलत है।

उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिये जाने की मांग की है। इधर उन्होंने नैनीताल में प्रभावितों से मुलाकात कर उनके हाल जाने। उन्होंने कहा कि इनकी स्थिति दयनीय है और प्रशासन को इनकी सुध लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आयुक्त ने उनके पत्र को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय प्रशासन से बातचीत करने का आश्वसन दिया है।







