हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला व उसके रिश्तेदार ने सर्राफा व्यापारी से लाखों का सोना लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने सर्राफा व्यापारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाइन नम्बर 08 स्थित नत्या ज्वैलर्स के स्वामी सुमित वर्मा ने पुलिस को बताया कि पूजा जग्गी पुत्री पूरन लाल जग्गी निवासी वार्ड नम्बर 19 गली नम्बर 4 रामपुर रोड हल्द्वानी उनकी दुकान पर अक्सर आभूषण लेने के लिए आती रहती थी, जिसके चलते उनकी उससे काफी अच्छी जान पहचान हो गई थीं। इसी दौरान पूजा ने वर्ष 2022 में 13,27,955 रुपये के आभूषण लेकर गई, जिसमें से पूजा ने अगल-अलग समय में 3,59,275 रुपये दे दिए हैं तथा बाकी बचे 9,68,000 रुपए देने में पूजा टालमटोल करने लगी। पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने कहा कि वर्ष 2023 में पूजा अपने मिलने वाले सुमित सिंह उर्फ बंटी नामक युवक के साथ उसकी दुकान पर आई। दुकान पर आए सुमित कहने लगा कि रामपुर रोड गली नम्बर 04 में पूजा के मां शशि देवी के नाम 900 वर्ग फिट में एक मकान है। जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है।
सुमित ने सर्राफा व्यापारी को झांसे में लेकर कहा कि पूजा पर जो भी बकाया भुगतान राशि हैं, उस मकान को खरीद कर उसमें से वह धनराशि जमा कर लेना तथा शेष राशि का भुगतान हमे कर देना। सुमित ने अपने व्हाटसएप नम्बर 7011066654 से मकान की रजिस्ट्री भेजी, तथा कहने लगा कि आप इसे देख लीजिए और पूजा की बात पर विष्वास कर उसने उन्हें 50,000 रुपये के आभूषण दे दिये। इधर जब उसने बीती मई में उसे फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। उसने 22 मई को उसके घर जाकर पता किया तो वहां ताला लगा मिला और आसपास के लोगों से मकान को बेचे जाने की जानकारी मिली। पूजा व उसकी मां शशि देवी और भाई समता प्रकाश के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली मेें धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। उसने थाना बनभूलपुरा में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों कीे तलाश शुरू कर दी गयी है।