हल्द्वानी। मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के बाद उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में काफी बारिश हुई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में औसतन 15.2 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा 33 एमएम बारिश नैनीताल (स्नो व्यू) में रिकॉर्ड की गई है। तो वही सबसे कम 16 एमएम बारिश रामनगर में रिकॉर्ड की गई है।


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में जनपद के एक राज्य, दो हल्के वाहन मार्ग व आठ ग्रामीण मार्ग वर्षा के चलते बंद है, जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है। राज्यमार्ग में नैनीताल-किवरी बंद है तथा हल्के वाहन मार्ग में पंगूट-कुजखड़क मार्ग व पंगोट-बगड़तल्ला मार्ग बंद हैं इसके अलावा ग्रामीण मार्ग में रूसी बायपास मार्ग, ल्वाड्डोबा- गोनियरो मार्ग, डालकन्या कुण्डल-भोलापुर मार्ग, हरिश्ताल मोटर मार्ग, सुवकोट-पोखरी, सिरसा मोटर मार्ग, क्वारब-क्वारब मार्ग व देवीपुरा-सौढ़ बंद है।









