हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने हल्द्वानी में हो रहे एक अवैध व्यावसायिक निर्माण पर कार्यवाही करते हुए निर्माण को सील किया।
प्राधिकरण संयुक्त सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से मिली जानकारी के अनुसार गौलापार कुंवरपुर ने अखिलेश नेगी द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के चार दुकानों का व्यवसायिक निर्माण किये जाने पर निर्माण को मौके पर पहुँचकर सील बंद किया गया। इस दौरान अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, राजेंद्र कुमार, सहायक राकेश आर्य, दीपक आर्य, मुकेश समेत प्राधिकरण की टीम मौजूद रही।