हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी ने एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी मे आपातकाल प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें आपातकाल के दौरान बंद रहे लोगों ने अपने संस्मरण सुनाये। इस अवसर पर सांसद और केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आपातकाल के दौरान बुजुर्गो ने त्याग और तपस्या का स्मरण करते हुए कहा कि उनके योगदान के कारण हम यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली पीड़ी उनके योगदान को याद करेगी।
इस अवसर पर आपातकाल के समय जेल मे बंद रहे पुनीत लाल ढींगरा, वेद प्रकाश अग्रवाल, जगन्नाथ पांडे, पूरन शर्मा, गिरीश कांडपाल, श्रीधर कौषिक के साथ ही विधायक बंषीधर भगत, राम सिंह कैड़ा, सरिता आर्या, डा. मोहन बिष्ट, सुरेश भट्ट, मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला, प्रताप बिष्ट, प्रकाश रावत, चन्दन बिष्ट, साकेत अग्रवाल कौस्तुभ जोशी, विकास भगत, दीपक मेहरा, सचिन साह, भुवन भट्ट, रंजन बरगली, नवीन भट्ट, हरिमोहन, प्रकाश हरबोला, प्रदीप बिष्ट, प्रतिभा जोशी, नीरज बिष्ट, प्रताप बोरा तरुण बंसल, लाखन निगलटिया, रूचि गिरी, बीना जोशी, अलका जीना, विजय लक्ष्मी चैहान, पान सिंह मेवाड़ी, प्रमोद बोरा, प्रताप रैकवाल, किशोर जोशी आदि मौजूद रहे।