हल्द्वानी। एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा पष्चिमी बंगाल की बालिका को अगवा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बालिका को भी सकुशल बरामद किया है। इस दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हल्द्वानी को थाना बसन्ती, पश्चिम 24 परगना पश्चिमी बंगाल में अपहरण बालिका की हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में होने की सूचना दी गयी। पुलिस ने सूचना पाकर निरीक्षक ललिता पाण्डेय, कांस्टेबल मोहन किरोला व कांस्टेबल राजेन्द्र जोशी ने रेलवे स्टेशन हल्द्वानी से पीड़िता के अपहरण के आरोपी रज्जक पाइक निवासी दक्षिण राईपुर वेस्ट बंगाल के कब्जे से बरामद कर लिया।
इधर उसने पीड़िता को संजय कालोनी भोटिया पड़ाव में आसिम रजा के मकान पर रखना कबूल किया। पुलिस द्वारा छापेमारी करने पर मकान मालिक आसिम रजा के बेटे अशद रजा व हसन रजा द्वारा व अन्य किरायेदारों ने कानि. मोहन किरौला व कानि. राजेन्द्र जोशी को गेट बन्द कर छीना झपटी कर आरोपी रज्जक पाईक को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। निरीक्षक ललिता पाण्डेय और अन्य पुलिस कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए पुलिस पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है।