हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में घर में चल रहे घरेलू प्रोग्राम के दौरान अज्ञात कारणों के चलते घर में आग लग गई, जिससे तीन लोग झुलस गए। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया।






चौकी प्रभारी मंगल पडाव जगदीप नेगी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अम्बेडकर नगर में रविवार को जागन नामक व्यक्ति की एनिवर्सरी के अवसर पर उसके घर में घरेलू प्रोग्राम था। उन्होंने बताया कि इस दौरान सिलेंडर में आग लग गई और तीन लोग उसकी चपेट में आ गए।




चौकी प्रभारी नेगी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।