हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में नगर निगम एवं जिला प्रशासन ने बनभूलपुरा में नगर निगम भूमि पर बने दो अवैध फड़ो पर कार्यवाही करते जेसीबी से अवैध फड़ो को ध्वस्त किया। बता दें कि नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेर्तत्व में आज बुधवार नगर निगम एवं प्रशासन की टीम ने बनभूलपुरा लाइन नम्बर 12 में बने दो अवैध फड़ो को जेसीबी से ध्वस्त किया।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि सार्वजनिक स्थान को तबेले के रूप में विकसित कर दिया है, तथा उसमें दो फड़ भी बना दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निगम ने दो फड़ स्वामियों को नोटिस देकर आज ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।
इधर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि बनभूलपुरा लाइन नम्बर 12 में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसमें नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की आज कार्यवाही की। उन्होंने अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति ने सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण किया है, तो वह अतिक्रमण हटा ले।