हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि संज्ञान में लाया गया है कि वनभूलपुरा स्थित मीट मार्केट के पास किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से बनाये गये भैसा तवेला और टीन सेड अतिक्रमण किया गया है। प्रश्नगत भूमि नगर निगम हल्द्वानी के प्रबन्धाधीन है। उन्होंने कहा कि उक्त अतिक्रमण को जनहित में हटाया जाना आवश्यक है।
उक्त को दृष्टिगत रखते हुए आदेशित किया जाता है कि उत्तराखण्ड नगर निगम अधिनियम 1959 के सुसंगत प्राविधानों के दृष्टिगत उक्त स्थल से दिनांक 22.02.2023 को अपराह्न 1.00 बजे तक स्वयं के द्वारा अतिक्रमण हटा लिया जाय, अन्यथा की स्थिति में दिनांक 22.02.2023 को अपरान्ह 2.00 बजे नगर निगम द्वारा उक्त अतिक्रमण को हटा दिया जायेगा। अतिक्रमण अभियान के दौरान शान्ती व्यवस्था हेतु यदि पुलिस बल की आवश्यकता हो तो प्रभारी निरीक्षक से सम्पर्क स्थापित कर पुलिस बल प्राप्त कर ले।