हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है। जिसके क्रम में एसपी क्राईम / ट्रैफिक नैनीताल (नोडल अधिकारी एडीडीएफ नैनीताल) डॉ० जगदीश चंद्र के निकट पर्यवेक्षण एवं एस०पी०सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक, प्रभारी एसओजी नैनीताल राजवीर नेगी तथा एडीटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त सग्गन पुत्र कमसर निवासी ग्राम ओझा पो० व थाना बिनावर जिला बदायूँ उत्तर प्रदेश को 105 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुये जी०एस०टी० भवन गेट के पास कैनाल रोड की तरफ काठगोदाम गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में संबंधित धाराओं के अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। नैनीताल पुलिस का नशा मुक्त नैनीताल अभियान लागातार जारी रहेगा। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह हल्द्वानी में कबाड़ का काम करता है, अपने गांव आते-जाते समय यह स्मैक अकसर अपने गाँव के ही रहने वाले व्यक्ति जिला बदांयू उत्तर-प्रदेश से हमेशा की तरह खरीद कर हल्द्वानी व पहाड़ी इलाकों बेच देता है। जिससे काफी मुनाफा हो जाता है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक प्रभारी एसओजी राजवीर सिंह नेगी प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम उप निरीक्षक फिरोज आलम कांस्टेबल उमेश प्रसाद कॉन्स्टेबल एसओजी भानु प्रताप कॉन्स्टेबल एसओजी दिनेश नगरकोटी शामिल रहे। इधर सफलता पाने वाली टीम को आईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने 10 हज़ार रुपये व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा 5 हज़ार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।