हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी के एक रेस्टोरेंट में एक युवक को गोली मारकर घायल करने का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। बता दें कि घायल को उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से घायल को उपचार के लिए बरेली राम मूर्ति रेफर कर दिया था। जानकारी के अनुसार जनपद चंपावत के मूलाकोट थाना पाटी निवासी विक्रम सिंह ने मंगलवार को थाना काठगोदाम में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई विशन उर्फ विष्णु पंचक्की चौराहे के पास स्थित एएम-पीएम कैफे में संजू बिष्ट, दीपक व अन्य दोस्तों के साथ मौजूद था, जहाँ दीपक द्वारा लाए गए अवैध संजू को जान से मारने की नियत से फायर कर जान से मारने का प्रयास किया गया। तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए चौकी प्रभारी दमुवाढूंगा उपनिरीक्षक महेंद्र राज के सुपुर्द की गई। इसके साथ ही थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक के द्वारा मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों को सूचित कर घटना की बारीकी से निरीक्षण किया।
इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर फायरिंग की घटना का तत्काल खुलासा करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी को अपने पर्यवेक्षण में घटना का अनावरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष कालाढूगी नन्दन सिंह रावत तथा प्रभारी एसओजी राजवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। टीमों द्वारा अभियुक्तो को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने एवं अभियुक्तो की धर पकड़ हेतु मुखबिर मामूर कर सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुये मात्र 08 घन्टे के भीतर ही पुलिस के अथक प्रयासों द्वारा आरोपियों को गोलापार स्टेडियम के पास गोलापुल से गिरफ्तार किया गया। मामले के खुलासा में एसएसपी नैनीताल में टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।