हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे प्रकरण में राजस्व विभाग, वन विभाग, नगर निगम, एवं रेलवे के द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे प्रकरण भूमि का सर्वे किया जा रहा है। आज सोमवार को दूसरे दिन भी टीम ने बनभूलपुरा क्षेत्र की रेलवे प्रकरण भूमि का सर्वे किया, लेकिन मौसम खराब होने के चलते टीम को आधा सर्वे करके ही वापस जाना पड़ा। सर्वे के दौरान अधिकारियों ने काफी हदतक छतो के सहारे से सर्वे किया।
इधर एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश पर चार विभागों की संयुक्त टीम के द्वारा अपनी-अपनी भूमि का सर्वे किया जा रहा है, जिससे कि किस विभाग की कितनी भूमि हैं, उसके बारे में पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि आज दूसरे दिन भी टीम ने अपना सर्वे जारी रखा, लेकिन मौसम के खराब हो जाने के चलते उपयोग में आने वाले यंत्र काम नही कर पा रहे हैं, जिसके चलते सर्वे कल मंगलवार तक के लिए स्थागित कर दिया गया है।