हल्द्वानी। कुमाऊँ के सबसे बड़े महाविद्यालय मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में आज बुधवार को छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन महाविद्यालय परिसर के सफाई कर्मियों के द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनएस बनकोटी ने बताया कि कुमाऊँ के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी परिसर में छात्र संघ कार्यालय ना होने के चलते छात्र-छात्राओं को अपनी समस्या को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि छात्रा अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया के द्वारा छात्र संघ कार्यालय की मांग की गई जिसको देखकर एमबीपीजी कॉलेज के प्रशासन के द्वारा छात्र संघ कार्यालय का प्रबंध कराया। वही छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने कहा कि इस छात्र संघ कार्यालय के खुलने से छात्र-छात्राओं के सभी समस्याओं का निस्तारण तत्काल ही किया जाएगा और इसके द्वार हमेशा छात्र-छात्राओं के लिए खुले रहेंगे।