- प्रेस वार्ता में पत्रकार बंधुओं को दिए हुए समय से एक घंटा देर से पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता खेड़ा
- दिवंगत नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा को दी श्रद्धांजलि
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में आगामी वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
जिसके लिए कांग्रेस, भाजपा, आप के साथ अन्य दलों ने अपनी प्रेसवार्ता करनी शुरू कर दी है।
साथ ही पार्टियों के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी इन दिनों उत्तराखंड में आकर अपनी प्रेसवार्ताएं कर रहे हैं।
जिसके क्रम में आज रविवार 22 अगस्त को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की एक प्रेसवार्ता हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित हुई। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा हल्द्वानी पहुंचे।
इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सर्वप्रथम दिवंगत नेता प्रतिपक्ष व हल्द्वानी विधायिका डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
साथ ही दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन भी धारण किया।
वही इसी क्रम में भाई-बहन के लोकप्रिय पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता खेड़ा को हल्द्वानी राजपुरा निवासी बहनों ने तिलक लगाकर राखी बांधी।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने विभिन्न मुद्दों पर प्रेसवार्ता ने आए पत्रकार बंधुओं को चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रमुख मुद्दों में बेरोजगारी पर चर्चा की।
वही विगत दिनों स्वराज आश्रम में हल्द्वानी विधानसभा के दावेदार को लेकर दो दिग्गजो के बीच में हुए घमासान पर राष्ट्रीय प्रवक्ता खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस एक स्वतंत्र पार्टी हैं, जिसमे हर किसी को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है।
प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार बंधुओं द्वारा पूछे गए कुछ सवालों पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता खेड़ा द्वारा जवाब दिया गया है, यह मेरी बीट नही हैं इस पर में जवाब नहीं दे सकता हु।
इधर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा प्रेसवार्ता में पत्रकार बंधुओं को दिए हुए समय से भी एक घंटा देर से पहुंचे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें