हल्द्वानी। बारिश और आंधी से होने वाले नुकसान एवं हादसों में कमी लाने के लिए ऊर्जा निगम अब अंडर ग्राउंड केबल डालेगा। इसका प्रस्ताव तैयार मुख्यालय स्वीकृति के लिए भेजा गया है। पहले चरण में नैनीताल, हल्द्वानी, काशीपुर को रखा गया है। इसमें पंधरा सौ करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। मुख्य अभियंता उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन कुमाऊँ अतुल सिंह गर्ब्याल ने बताया कि हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर में अंडरग्राउंड डाली जाएगी। वाहनों की टक्कर, आंधी, बारिश में होने वाले नुकसान से राहत मिलेगी बिजली आपूर्ति भी कम प्रभावित होगी।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में 33 केवी की 76 किमी, 11 केवी की 75 किमी, 170 किमी एलटी लाइन डाली जाएगी। नैनीताल में 307, हल्द्वानी में 620, काशीपुर में 648 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वर्ष 2025 तक योजना का फलीभूल हो जाना तय है। पहले चरण में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं उसके बाद अंडर ग्राउंड केबल का काम शुरू कर दिया जाएगा। उत्तराखंड में हरिद्वार के बाद हल्द्वानी ऐसा दूसरा शहर होगा, जहां विद्युत लाइनें भूमिगत होने जा रही है।