भावली। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के भीमताल-भावली मार्ग पर सुबह-सुबह कार और डंपर में ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय पहुँचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस मंगलवार को सुबह के समय भीमताल-भावली मार्ग पर फरसोली स्थित फ्रुटेज के पास कार और डंपर में ज़ोरदार भिड़ंत हो गई थी। जिसमें कार चालक खुर्शीद सहित 5 लोग घायल हो गए हैं
बताया जा रहा है कि घायलों को उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय लेजाया गया था, लेकिन 4 घायलों को उपचार के बाद हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर कर दिया था, तो वही एक घायल की उपचार के बाद छुट्टी कर दी थी।