- बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अब राज्य में कुल 8 शाखाएं और 8 एटीएम हैं।
संवाददाता- अरक़म सिद्दीक़ी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कार्यपालक निर्देशक हेमंत कुमार टम्टा, एसपी सिटी हल्द्वानी डॉ0 जगदीश चंद्र व अंचल प्रमुख साबिर अली शेख के कर कमलों से हल्द्वानी में अपनी अत्याधुनिक सेवायुक्त शाखा का उद्घाटन किया।
क्षेत्र में सुचारू और समय पर ग्राहक सेवा की सुपुर्दगी, ऋण सुपुर्दगी में सुधार और रिटेल, एग्री तथा एमएसएमई क्षेत्रों के लिए टर्नअराउंड समय में कमी से ग्राहक अनुभव में वृद्धि होगी।
कार्यपालक निर्देशक हेमंत कुमार टम्टा ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र का एक अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आज उत्तराखंड में हल्द्वानी में अत्याधुनिक सेवायुक्त नई शाखा का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा इस शाखा के शुभारंभ के साथ अब उत्तराखंड में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल 8 शाखाएँ और 8 एटीएम हो गए हैं। शाखा सभी बुनियादी बैंकिंग संव्यवहार करने के साथ ही ग्राहकों की विशिष्ट बैंकिंग आवश्यकताओं को भी पूरा करेगी, रिटेल, कृषि और एमएसएमई क्षेत्रों को कवर करने वाली वित्तीय सेवाएं तथा बैंकिंग उत्पादों का पूरा स्पेक्ट्रम भी प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा बैंक अपने ग्राहकों को उनकी ज़रूरतों के आधार पर अन्य बातों के साथ ही विभिन्न विशिष्ट उत्पाद प्रदान करता है, जैसे एटीएम सह डेबिट कार्ड, सुरक्षित इंटरनेट बैंकिंग, 24/7 ग्राहक सेवा केंद्र और मोबाइल बैंकिंग।
मुख्य अतिथि कार्यपालक निर्देशक हेमंत कुमार टम्टा, एस पी सिटी हल्द्वानी डॉ0 जगदीश चंद्र व अंचल प्रमुख साबिर अली शेख ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की अत्याधुनिक नई शाखा स्थानीय लोगों के लिए उनकी सभी बैंकिंग और वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगी।
अचल प्रमुख श्री साबिर अली शेख और शाखा प्रमुख प्रदीप सिंह रावत ने कहा, क्षेत्र में एक नई शाखा खोलने से तथा शाखाओं और अन्य चैनलों के तेजी से विस्तारित होते हुए नेटवर्क के माध्यम से, रिटेल ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करने की हमें अत्यधिक खुशी है। यह ग्राहक की बैंकिंग जरूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप होगी और इस शाखा के माध्यम से हमारे ग्राहकों के अनुभव में संवर्धन होगा।
वर्तमान में, बैंक अपनी 1949 शाखाओं और 1900 एटीएम के माध्यम से भारत के 28 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में 27 मिलियन ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसका विज़न देश का पसंदीदा और लाभप्रद सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बनना है, जो सभी ग्राहकों और समुदायों को विश्व स्तर के उत्पादों की पेशकश करने वाला सर्वसमावेशी डिजिटल बैंक होगा।
हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र को प्राप्त पुरस्कार और सम्मान में
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिसंबर, 2020 में डिजिटल संव्यवहारों के लिए बैंक को सभी बैंकों के बीच पहली रैंक प्रदान की गई है।
- कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज के कैबिनेट मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों बैंक को आरसेटी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बैंक अवार्ड प्राप्त हुआ।
- राजभाषा हिंदी के बेहतर कार्यान्वयन के लिए माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के कर कमलों से बैंक को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्राप्त हुआ।
- ईएएसई (ईज) में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के बीच “फ्रंट रनर्स इन टॉप इम्प्रूवर” श्रेणी में शीर्ष 3 बैंकों में से एक हमारा बैंक रहा।
- बैंक के ट्रेजरी डिवीजन को ईटी द्वारा वर्ष की प्रतिष्ठित टीम अवार्ड से सम्मानित किया गया।
नई खुली शाखा का पता है: बैंक ऑफ महाराष्ट्र, हल्द्वानी शाखा, मुखानी चौक, हल्द्वानी, उत्तराखंड
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें