हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी डॉ० सुशीला राजकीय तिवारी चिकित्सालय का निरीक्षण किया। सीएम धामी ने मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का हाल जाना। साथ ही अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश भी दिए। वही निरीक्षण के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना हुए।

आपको बता दें कि विगत दिवस सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी दौरे पर आए थे यहां सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं एवं उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आज प्रातः हल्द्वानी रानीबाग स्थित एचएमटी का भी निरीक्षण किया।