संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार जनपद में लगातार नशे के विरूद्व अभियान व अवैध नशे की तस्करी रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में एस0पी0 सिटी हल्द्वानी डॉ0 जगदीश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शान्तुन पाराशर के निर्देशन में थाना मुखानी एवं एस0ओ0जी नैनीताल की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर चम्बल पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश एवं तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान वाहन संख्याः- यू0के0-04एए-0349 आल्टो कार को रोककर चैक किया गया तो वाहन से 08 किलो चरस भारी मात्र में बरामद की गयी वाहन में बैठे व्यक्ति किशोर पडलिया पुत्र देवीदत्त पलडियल निवासी ग्राम भौरसा थाना भीमताल जनपद नैनीताल- उम्र 35 वर्ष को तत्काल गिरफ्तार किया गया।
वही बरामद चरस के बारे मे गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो व्यक्ति द्वारा बताया गया कि अवैध चरस को गांव से आस-पास के लोगों से इकठठा करके लेकर आया है।
गिरफ्तार व्यक्ति को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये थाना मुखानी में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया व अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन संख्या यू0के0-04एए-0349 आल्टो कार को सीज किया गया।
इधर मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त किशोर पडलिया पुत्र देवेंद्र पडलिया निवासी ग्राम भोरसा के पास से 8 किलो चरस बरामद की गई।
किशोर के द्वारा बताया गया कि पिछले साल लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी के कारण थोड़ी-थोड़ी कर इस बेचने का काम शुरू किया। जिससे कुछ पैसा हुआ तो फिर गांव के आसपास के लोगों से ज्यादा चरस खरीदकर हल्द्वानी में बेचने लगा।
पुलिस टीम में सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक (एस0ओ0जी नैनीताल), सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी, महेश जोशी चौकी प्रभारी लामाचौड़ (थाना मुखानी), कांस्टेबल कुन्दन कठायत (एस0ओ0जी नैनीताल), कांस्टेबल अशोक रावत (एस0ओ0जी नैनीताल), कांस्टेबल राजेश कुमार (थाना मुखानी), कांस्टेबल जगदीश राठौर (थाना मुखानी), कांस्टेबल केदार (थाना मुखानी) शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें